वायुसेना ने श्रीलंका में फंसे 300 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला

वायुसेना के विमान तिरुवनंतपुरम पहुंचे

वायुसेना ने श्रीलंका में फंसे 300 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला

Photo: @IAF_MCC X account

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना चक्रवाती तूफान दित्वाह की वजह से श्रीलंका में फंसे 300 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को निकालकर तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर ले आई है।

Dakshin Bharat at Google News
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि कोलंबो से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के विमान रविवार शाम 7.30 बजे यहां पहुंचे।

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, भारतीय वायु सेना के आईएल-76 और सी-130जे हेवी लिफ्ट विमान, जिनका इस्तेमाल बचाव सामग्री और एनडीआरएफ टीमों को द्वीप राष्ट्र भेजने के लिए किया गया था, फंसे हुए यात्रियों को निकालने में भी इस्तेमाल किए गए।

एक्स पर एक और पोस्ट में वायुसेना ने कहा, 'भारतीय वायुसेना ने श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में, भूस्खलन प्रभावित कोटमाले क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बचाव और निकासी अभियान चलाया।'

दिनभर की उड़ानों में, भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर कुल 45 फंसे हुए यात्रियों को, जिनमें 6 गंभीर घायल और 4 शिशु शामिल थे, सुरक्षित रूप से कोलंबो लाए। 
 
इनमें 12 भारतीय नागरिक और 30 से अधिक विदेशी नागरिक शामिल थे, जो जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, स्लोवेनिया, यूके, पोलैंड, बेलारूस, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से थे। साथ ही, श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल थे।

जमीनी राहत प्रयासों को मजबूत करने के लिए, भारतीय वायुसेना ने प्रभावित क्षेत्र में बचाव और राहत अभियानों का समर्थन करने के लिए 57 श्रीलंकाई सेना के कर्मियों को हवाई मार्ग से पहुंचाया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download