चक्रवात दित्वाह की वजह से तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में लगातार बारिश हुई
रामनाथपुरम और नागापट्टिनम जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए
Photo: @ChennaiRmc X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। चक्रवात दित्वाह की वजह से तमिलनाडु के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई। मौसम कार्यालय ने रविवार को कहा कि इसके 24 घंटों में राज्य के उत्तरी हिस्सों और पड़ोसी पुड्डुचेरी के तटवर्ती क्षेत्र के समानांतर गति से आगे बढ़ने की संभावना है।
राज्य में कावेरी डेल्टा जिलों में भारी बारिश के बीच रामनाथपुरम और नागापट्टिनम जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए। रामेश्वरम और नागापट्टिनम के तटीय शहरों में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव होने से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ।मौसम विभाग द्वारा रविवार को जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, चक्रवात लगभग उत्तर की ओर 5 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है और यह करैकल से लगभग 80 किमी पूर्व, वेदारणीयम से 100 किमी उत्तर-पूर्व, पुड्डुचेरी से 160 किमी दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 250 किमी दक्षिण में स्थित है।
बुलेटिन में कहा गया है, 'अगले 24 घंटों में लगभग उत्तर दिशा में तमिलनाडु के उत्तरी तट और पुड्डुचेरी के तट के समानांतर गति करने की अत्यधिक आशंका है। उत्तर की ओर बढ़ते हुए यह चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित रहेगा, जो 30 नवंबर तक तमिलनाडु-पुड्डुचेरी तट से न्यूनतम 50 किमी और 25 किमी की दूरी पर होगा।'
चक्रवात के प्रभाव के कारण अगले 24 घंटों में कडालोर, नागापट्टिनम, मयिलादुथुरई, विलुपुरम, चेंगलपट्टू, पुदुक्कोट्टई, थंजावुर, तिरुवरूर, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और रानीपेट जिलों तथा पुड्डुचेरी और करैकल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है।
तमिलनाडु के उत्तरी तटीय क्षेत्र और पुड्डुचेरी में 60-70 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज सतही हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 80 किमी/घंटा तक भी पहुंच सकती हैं।


