चुनाव आयोग ने एसआईआर की समय-सीमा को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया

अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी के बजाय 14 फरवरी, 2026 को जारी की जाएगी

चुनाव आयोग ने एसआईआर की समय-सीमा को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया

Photo: @ECISVEEP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। चुनाव आयोग ने रविवार को नौ राज्यों और तीन केंद्रीय प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समय-सीमा को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया।

Dakshin Bharat at Google News
एक बयान में, चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता सूची फॉर्म का वितरण अब 4 दिसंबर के बजाय 11 दिसंबर तक जारी रहेगा।

प्रारूपित मतदाता सूची अब 9 दिसंबर के बजाय 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी के बजाय 14 फरवरी, 2026 को जारी की जाएगी।

चुनाव आयोग ने इन राज्यों और केंद्रीय प्रदेशों में एसआईआर की घोषणा 27 अक्टूबर को की थी।

राजस्थान में 88 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन पूरा

राजस्थान में 88 फीसदी मतदाताओं का सत्यापन पूरी हो चुका है और 18,000 से अधिक बूथ एवं चार विधानसभा क्षेत्रों में 100 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवीन महाजन ने बताया कि पिछले 11 दिन में सत्यापन 70 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 88 प्रतिशत हो चुका है।

उनके मुताबिक, इस प्रकार प्रदेश के लगभग 88 प्रतिशत मतदाताओं को अब किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य में कुल पांच करोड़ 46 लाख 56,215 गणना प्रपत्रों में से पांच करोड़ नौ लाख से अधिक प्रपत्र ईसीआई-नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं।

महाजन ने कहा कि निर्धारित अवधि से पांच दिन पहले ही 94 प्रतिशत प्रपत्रों को अपलोड कर दिया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download