एसआईआर वोट काटने और चुनावों को एकतरफा बनाने का हथियार है: राहुल गांधी

राहुल ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार किया

एसआईआर वोट काटने और चुनावों को एकतरफा बनाने का हथियार है: राहुल गांधी

Photo: rahulgandhi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग की।

Dakshin Bharat at Google News
राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि संसद भारत की जनता की है, लेकिन वह जनता के कल्याण से जुड़े महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से लगातार 'कतराते' रहते हैं।

प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने फ़ेसबुक पोस्ट में कहा, 'संसद भवन के बाहर आज इंडि गठबंधन ने एसआईआर के विरोध में मजबूत प्रदर्शन किया।'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, 'मोदीजी कह तो जाते हैं कि संसद भारत के लोगों की है, मगर जनता के ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा से भागते रहते हैं। लोकतंत्र में मताधिकार से बड़ा जनता का मुद्दा क्या हो सकता है?'
 
उन्होंने कहा, '.. इसलिए विपक्ष की मांग है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संसद में एसआईआर पर गंभीर चर्चा हो।'

राहुल गांधी ने कहा, 'वोट से ही हर नागरिक के सारे अधिकार हैं और एसआईआर साफ तौर पर देश के गरीबों और बहुजनों के वोट काटने और चुनावों को एकतरफा बनाने का हथियार है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download