गोवा नाइटक्लब मामला: मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रेट स्तर की जांच का आदेश दिया
नाइटक्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Photo: @DrPramodPSawant X account
पणजी/दक्षिण भारत। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक नाइटक्लब में आग लगने की घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच का आदेश दिया।
सावंत ने कहा कि नाइटक्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'मैं अर्पोरा में आग लगने से हुए दु:खद हादसे की स्थिति पर गहराई से ध्यान दे रहा हूं। उसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं। सभी घायल लोग स्थिर अवस्था में हैं और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल मिल रही है।'
उन्होंने कहा, 'मैंने पूरी घटना की वजह पता करने और जिम्मेदारी तय करने के लिए मजिस्ट्रेट स्तर की जांच का आदेश दिया है।'
आग बर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद लगी। अर्पोरा गांव में स्थित यह लोकप्रिय पार्टी स्थल, जो राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किमी दूर है, पिछले साल खुला था।
मीडिया से बात करते हुए सावंत ने कहा कि पुलिस ने नाइटक्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोवा में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि आग क्लब की पहली मंजिल पर लगी थी, और भीड़भाड़ और छोटे दरवाजों के कारण ग्राहक बाहर नहीं निकल पाए।
उन्होंने कहा, 'उनमें से कुछ लोग ग्राउंड फ्लोर पर भागे और वहीं फंस गए।'


