सिद्दरामय्या ने एचडी कुमारस्वामी को 'मनुवादी' कहा
'कुमारस्वामी चुनावों के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाने के बाद मनुवादी बन गए हैं'
Photo: @siddaramaiah X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी पर तंज कसते हुए, भाजपा के साथ उनके गठबंधन के कारण उन्हें 'मनुवादी' कहा, क्योंकि उन्होंने छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में भागवद्गीता को शामिल करने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री का यह तंज कुमारस्वामी के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखे हालिया पत्र के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने छात्रों के पाठ्यक्रम में भगवद्गीता को शामिल करने का अनुरोध किया था।सिद्दरामय्या ने यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से कहा, 'कुमारस्वामी चुनावों के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाने के बाद मनुवादी बन गए हैं।'
अंबेडकर को याद करते हुए, सिद्दरामय्या ने संविधान में उनके योगदान और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए उनके निरंतर संघर्ष को उजागर किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू धर्म की सामाजिक और जाति व्यवस्था से परेशान होकर, और उसे सुधारने में असमर्थ होने के कारण, अंबेडकर ने बौद्ध धर्म स्वीकार किया था।
उन्होंने कहा, 'अंबेडकर ने अपने जीवन के अंतिम चरण में हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया था। वे हिंदू धर्म में जन्मे थे, लेकिन हिंदू धर्म में मर नहीं सकते थे, क्योंकि कई प्रयासों के बावजूद वे हिंदू धर्म में सुधार नहीं कर सके, इसलिए उन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार किया था।'


