कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे का आया बयान

बैठक में राहुल गांधी, सिद्दरामय्या और डीके शिवकुमार शामिल होंगे

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे का आया बयान

Photo: @kharge X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कहा कि वे कर्नाटक में जारी नेतृत्व विवाद पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की बैठक नई दिल्ली में बुलाएंगे, जिसमें राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार शामिल होंगे।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि नेता आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे और इस मुद्दे को सुलझाएंगे, जिससे वहां मौजूद 'भ्रम' को समाप्त किया जा सके।

पार्टी के अंदर सत्ता संघर्ष तेज हो गया है, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने 20 नवंबर को अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के मध्य चरण को पूरा किया। यह सियासी हलचल साल 2023 में सिद्दरामय्या और डीके शिवकुमार के बीच कथित 'सत्ता-साझाकरण' समझौते के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलों के बीच उभरी है।

खरगे ने पत्रकारों से कहा, 'दिल्ली जाने के बाद मैं तीन-चार महत्त्वपूर्ण नेताओं को बुलाकर चर्चा करूंगा। चर्चा के बाद हम तय करेंगे कि आगे कैसे बढ़ना है, जिससे वहां मौजूद भ्रम का अंत हो सके।'

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हमें निश्चित रूप से उन्हें बुलाकर चर्चा करनी चाहिए। हम उन्हें बुलाएंगे, उनके साथ चर्चा करेंगे और इस मुद्दे को सुलझाएंगे।'
 
उन्होंने कहा, 'मैं सभी को बुलाकर चर्चा करूंगा। राहुल गांधी भी इसका हिस्सा होंगे, साथ ही अन्य सदस्य, जिनमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं। सभी के साथ चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।'

इस बीच, सूत्रों के अनुसार, सिद्दरामय्या ने अपने आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों और अपने करीबी माने जाने वाले नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें जी परमेश्वर, सतीश जरकीहोली, एचसी महदेवप्पा, के. वेंकटेश और केएन राजन्ना शामिल थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान