जोश के साथ हुई अग्निवीरों के छठे बैच की पासिंग आउट परेड
समारोह का रिव्यू कमांडेंट ब्रिगेडियर अजय सिंह ठाकुर ने किया
By News Desk
On
अग्निवीरों के माता-पिता को ‘गौरव पदक’ प्रदान किए गए
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर का मशहूर ड्रिल स्क्वायर बुधवार को शान से गूंज उठा, जब यहां 788 अग्निवीरों के छठे बैच की पासिंग आउट परेड हुई। यह समारोह सख्त ट्रेनिंग पूरी होने का प्रतीक है। इसमें अग्निवीरों ने मिलिट्री बैंड की जोशीली धुनों पर मार्च किया।
इस समारोह का रिव्यू मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर अजय सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने अग्निवीरों की बेहतरीन ड्रिल और प्रोफेशनलिज़्म की तारीफ़ की। उन्होंने सैनिकों की लगन और देशभक्ति को सराहा।इस अवसर पर अग्निवीरों के माता-पिता को ‘गौरव पदक’ प्रदान किए गए। उन्हें अपने बेटों को ‘थंबी सैपर’ रैंक का निशान पहनाने के लिए बुलाया गया, जो ट्रेनी से सैनिक बनने के खास लम्हों को दर्शाता है।
सेंटर ने उनके रिसेप्शन, रहने और परिवहन के लिए इंतज़ाम किए थे। समारोह के आखिर में वेटरन्स, वरिष्ठ अधिकारियों और अतिथियों ने बातचीत की। उन्होंने इस खास मौके पर उनकी खुशी को साझा किया।
Tags: indian army agni veer passing out parade madras sappers defence forces madras engineer group bengaluru events national service new recruits indian soldiers military training army ceremony army traditions drill parade soldier life army pride military discipline army culture ceremonial parade military honour family pride gaurav padak army insignia armed forces india youth in uniform defence heritage military values army celebration patriotic youth service to the nation
About The Author
Related Posts
Latest News
05 Dec 2025 13:45:54
Photo: narendramodi FB Page


