केसी वेणुगोपाल के सामने डीके शिवकुमार के समर्थन में नारे लगाए गए

सिद्दरामय्या के समर्थकों ने भी दिया जवाब

केसी वेणुगोपाल के सामने डीके शिवकुमार के समर्थन में नारे लगाए गए

Photo: DKShivakumar.official FB Page

मेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक कांग्रेस में अपने दो शीर्ष नेताओं के बीच सत्ता संघर्ष को लेकर असमंजस फिर से सामने आ गया, जब बुधवार को एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल का शहर के हवाईअड्डे पर शिवकुमार के समर्थन में नारों के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के समर्थकों ने बाद में 'पूरा कार्यकाल मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या' जैसे बयान देकर जवाब दिया।

Dakshin Bharat at Google News
यह घटना उस दिन के बाद सामने आई है, जब मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के बीच नाश्ते की दूसरी बैठक हुई थी। उसमें इन नेताओं ने यह जताया कि वे एकजुट हैं और भाइयों की तरह काम कर रहे हैं।
 
वेणुगोपाल यहां ऐतिहासिक नारायण गुरु-महात्मा गांधी संवाद की शताब्दी समारोह में शामिल होने आए थे। यह कार्यक्रम मेंगलूरु विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें सिद्दरामय्या, कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।

जब वेणुगोपाल हवाईअड्डे से बाहर निकल रहे थे तो कार्यकर्ताओं के एक समूह ने शिवकुमार के समर्थन में नारे लगाए।

बाद में, जब मुख्यमंत्री हवाईअड्डे पर पहुंचे, उनके समर्थकों ने 'सिद्धू, सिद्धू, पूर्णावधि सिद्धू' जैसे नारे लगाए, जो स्पष्ट रूप से उनके सन् 2028 तक कार्यालय में अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करने का संकेत था।

संवाददाताओं से बात करते हुए, शिवकुमार समर्थक समूह के नेता मिथुन राय ने जोर देकर कहा कि पार्टी के भीतर 'कोई प्रतिद्वंदी गुट नहीं' हैं, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि कई कार्यकर्ता 'डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनते देख खुशी महसूस करेंगे।' 

उन्होंने नारे लगाने को जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच उपमुख्यमंत्री के प्रति 'स्नेह' की अभिव्यक्ति के रूप में वर्णित किया।

इस बीच, सिद्दरामय्या की वेणुगोपाल के साथ एक संक्षिप्त, निजी बैठक हुई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download