बेंगलूरु गणेश उत्सव में मधुर प्रस्तुतियों से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
कालजयी भक्ति रचनाएं पेश की गईं
सुनीता उपद्रस्था ने भजन गाए
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु गणेश उत्सव का चौथा दिन रविवार को भावपूर्ण भक्ति और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुनीता उपद्रस्था ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
'महा गणपतिम मनसा स्मरामि' से शुरुआत करते हुए 'नारायणथे नमो नमो' (अन्नमय्या कीर्तन), और अन्य कालजयी भक्ति रचनाएं पेश की गईं। कर्नाटक भजन भाग्यदा लक्ष्मी बारम्मा के साथ समापन हुआ।सुनीता के साथ मंजू ड्रम्स कलेक्टिव था, जिसमें वेंकी डीसी (मृदंगम), अमित राज (तबला), वेणुगोपाल वी और संगीत थॉमस (कीबोर्ड), ब्रुथवा कालेब (बास गिटार), भरत अथरेया (बांसुरी), धनु कुमार (रिदम पैड) और विजी (ध्वनि) शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत 200 सदस्यों वाले बीट गुरु समूह के साथ हुई। इसके बाद अयाना डांस कंपनी के प्रदर्शन ने कला और भक्ति का संगम प्रस्तुत किया।
बता दें कि श्री विद्यारण्य युवक संघ द्वारा आयोजित बेंगलूरु गणेश उत्सव संगीत, नृत्य और भक्ति के मिश्रण के साथ शहर की सांस्कृतिक धड़कन बना हुआ है। आने वाले दिनों में क्रेजी स्टार रविचंद्रन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित, विजय येसुदास, प्रवीण गोडखिंडी और पंडित वेंकटेश कुमार जैसे अन्य कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


