राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच का पद छोड़ा

उनके दिशा-निर्देशन में टीम का प्रदर्शन खास दमदार नहीं रहा था

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच का पद छोड़ा

Photo: rajasthanroyals Instagram account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राहुल द्रविड़ ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच का पद छोड़ दिया है। टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है। द्रविड़ ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच का जिम्मा संभाला था। 

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि उनके दिशा-निर्देशन में इस टीम का प्रदर्शन खास दमदार नहीं रहा था। वह 14 में से सिर्फ 4 मैच अपने नाम कर पाई थी। 

राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के साथ अपना कार्यकाल समाप्त करेंगे।

https://www.instagram.com/p/DN-NPuzjA7P/

उसने कहा कि राहुल द्रविड़ रॉयल्स की यात्रा में कई वर्षों से केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है, टीम में मजबूत मूल्य स्थापित किए हैं और फ्रेंचाइजी की संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

उसने कहा कि फ्रेंचाइजी की संरचनात्मक समीक्षा के हिस्से के रूप में राहुल को फ्रेंचाइजी में एक व्यापक पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया है। राजस्थान रॉयल्स, इसके खिलाड़ी और दुनियाभर के लाखों प्रशंसक राहुल को फ्रेंचाइजी की सेवा के लिए दिल से धन्यवाद अर्पित करते हैं।

उसने कहा कि पिंक में हमारी उपस्थिति ने युवा और अनुभवी, दोनों को प्रेरित किया। हमेशा के लिए रॉयल। हमेशा के लिए आभारी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download