हम बिहार में 'वोट चोरी' नहीं होने देंगे: कांग्रेस
केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमला बोला
Photo: IndianNationalCongress FB Page
पटना/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कई दावे किए। उसने आरोप लगाया कि बिहार में 'वोट चोरी' का खेल चल रहा है। उसके दावे के अनुसार, मधेपुरा के रहीजगतपुर के एक बूथ में 1,069 मतदाता हैं। ये सभी 'मकान नंबर 3' पर पंजीकृत हैं।
कांग्रेस ने दावा किया कि बिहार में 2,243 ऐसे पते हैं, जिन पर 100 से ज्यादा मतदाता हैं। वहीं, 100 से ज्यादा ऐसे घर हैं, जिन पर 500 से ज्यादा मतदाता हैं। खास बात यह है कि बहुत से ऐसे घर हैं, जो वजूद में ही नहीं हैं, लेकिन उन पर हजारों मतदाता पंजीकृत हैं।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह 'वोट चोरी' का खेल है, जिसे नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर अंजाम दे रहे हैं। देश की जनता इस साजिश को समझ चुकी है और पूरी ताकत से कह रही है- वोट ..., गद्दी छोड़।
कांग्रेस ने कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' को मिल रही मोहब्बत ने वोट चोरों की नींद उड़ा दी है, उनकी सत्ता को हिला दिया है। वे कितना भी जोर लगा लें, हम बिहार में 'वोट चोरी' नहीं होने देंगे।
कांग्रेस ने कहा कि जन अधिकारों की रक्षा के लिए जारी 'वोटर अधिकार यात्रा' ने क्रांति ला दी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए और 'वोट चोरी' के खिलाफ आवाज बुलंद की।
कांग्रेस ने कहा कि बिहार से मिले अपार जनसमर्थन और प्यार ने हुक्मरानों की नींव हिलाकर रख दी है। आज पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है। कांग्रेस ने लोगों से आह्वान किया कि आप भी 'वोट चोरी' के खिलाफ आगे आएं, अपना वोट बचाएं और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।


