टोक्यो: प्रधानमंत्री ने 16 जापानी प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की

सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया

टोक्यो: प्रधानमंत्री ने 16 जापानी प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की

Photo: @narendramodi X account

टोक्यो/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टोक्यो में 16 जापानी प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की और भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के तहत सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत-जापान संबंधों को और मजबूत बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में 16 प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की।'

इसमें कहा गया है, 'प्रधानमंत्री ने राज्यों-प्रांतों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और इस संबंध में साझा प्रगति के लिए 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई राज्य-प्रांत साझेदारी पहल के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया।'

पोस्ट में आगे कहा गया है कि चर्चा में प्रौद्योगिकी, नवाचार, निवेश, कौशल, स्टार्ट-अप और एसएमई के क्षेत्र में भारतीय राज्यों और जापानी प्रान्तों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मोदी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि भारत-जापान संबंध सदियों पुराने सभ्यतागत संबंधों से शक्ति प्राप्त करते हुए निरंतर फल-फूल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि टोक्यो और दिल्ली पर पारंपरिक ध्यान केंद्रित करने से आगे बढ़कर राज्य-प्रांत सहभागिता को नए सिरे से बढ़ावा दिया जाए।

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज्य-प्रांत साझेदारी पहल से व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, कौशल, सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download