सरकार ने राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाने का फैसला लिया है: सिद्दरामय्या
38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया
Photo: @siddaramaiah X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शुक्रवार को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार राशि बढ़ाने का फैसला लिया है।
सिद्दरामय्या ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेताओं को 7 लाख रुपए, रजत पदक विजेताओं को 5 लाख रुपए तथा कांस्य पदक विजेताओं को 3 लाख रुपए की राशि देने का फैसला लिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में खेल क्षेत्र को हर तरह का सहयोग देगी। मैं पहले से ही खिलाड़ियों की सभी मांगें पूरी करता आ रहा हूं। खेल के साथ-साथ उन्हें शिक्षा भी मिलनी चाहिए। पदक विजेताओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के आदेश दिए जा चुके हैं और ग्रुप-1 के डीएसपी पद पर नियुक्तियां भी हो चुकी हैं।
सिद्दरामय्या ने कहा कि बजट में की गई घोषणा के अनुसार, ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 5 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।


