विराट कोहली ने 'बेंगलूरु भगदड़' पर कहा- 'सबसे खुशी का पल दु:खद में बदल गया'

'जीवन में कोई भी चीज आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करती'

विराट कोहली ने 'बेंगलूरु भगदड़' पर कहा- 'सबसे खुशी का पल दु:खद में बदल गया'

Photo: @RCBTweets X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बैटिंग सुपरस्टार विराट कोहली ने 4 जून को अपनी फ्रेंचाइजी के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि 'ज़िंदगी में कोई भी चीज़ आपको उस दिन हुईं 11 मौतों के दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करती', जो उनकी टीम के लिए सबसे खुशी का दिन होना चाहिए था।

Dakshin Bharat at Google News
यह दु:खद घटना उस समय हुई, जब लगभग 2.5 लाख प्रशंसक आरसीबी के पहले आईपीएल खिताब का जश्न मनाने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर इकट्ठे हुए थे।

आरसीबी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर कोहली के हवाले से लिखा, 'जीवन में कोई भी चीज आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करती। जो हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था ... वह दु:खद में बदल गया।'

उन्होंने इस घटना पर अपने पहले विस्तृत बयान में कहा, जिससे फ्रैंचाइज़ी की तीखी आलोचना हुई थी, 'मैं उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्हें हमने खो दिया ... और हमारे उन प्रशंसकों के लिए भी जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम मिलकर आगे बढ़ेंगे- देखभाल, सम्मान और ज़िम्मेदारी के साथ।'

इस घटना की आधिकारिक जांच में पाया गया कि यह अफरा-तफरी उचित मंजूरी न मिलने और अत्यधिक भीड़ के कारण हुई, जो फ्रैंचाइज़ी द्वारा सोशल मीडिया पर भेजे गए निमंत्रणों के जवाब में उमड़ पड़ी थी।

पुलिस ने माना कि वे भीड़ को संभालने के लिए संख्या में कम थे और जांच में आरसीबी को दोषी ठहराया गया, क्योंकि उन्होंने प्रशंसकों को बड़ी संख्या में आने के लिए प्रोत्साहित किया था।

घटना के बाद, आरसीबी ने मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की और उनकी याद में 'सार्थक कदम' उठाने का संकल्प लिया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download