अफगानिस्तान में आया शक्तिशाली भूकंप, 250 लोगों की मौत हुई
500 लोग घायल हो गए
Photo: Google Map
काबुल/दक्षिण भारत। अफगानिस्तान में रविवार रात आए शक्तिशाली भूकंप के कारण कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई और 500 लोग घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्राकृतिक आपदा तैयारी प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि भूकंप के कारण नर्गल, सावके, वाटापुर, मनोगी और चापा दारा जिलों में लगभग 250 लोगों ने जान गंवाई है।कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है, इसलिए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से संपर्क किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप प्रभावित जिलों में बचाव अभियान जारी है। भूकंप के परिणामस्वरूप, नर्गल जिले के कई गांव मिट्टी के नीचे दब गए हैं। अनुमान है कि सैकड़ों गांव अभी भी फंसे हुए हो सकते हैं।
रक्षा, आंतरिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालयों की बचाव टीमें क्षेत्र में पहुंच गई हैं और घायलों को हवाई मार्ग से नांगरहार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने भी कहा कि स्थानीय अधिकारियों को लोगों को बचाने के लिए अपने सभी संसाधनों का उपयोग करना चाहिए।
शुरुआती भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई। उसके बाद 5.2 तीव्रता के दो झटके आए। आखिरी झटका 4.7 तीव्रता का आया। कुनार के अलावा नंगरहार और लघमन में भी जनहानि की घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा काबुल तथा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए।
यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने जलालाबाद शहर को भूकंप का केंद्र बताया है।


