100 से ज्यादा बार घुसपैठ की कोशिश कराने वाले 'समंदर चाचा' को सुरक्षा बलों ने किया ढेर!

आतंकवादी बागू ख़ान का खेल खत्म हुआ

100 से ज्यादा बार घुसपैठ की कोशिश कराने वाले 'समंदर चाचा' को सुरक्षा बलों ने किया ढेर!

Photo: ADGPI

श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में एक अभियान के दौरान 'समंदर चाचा' के नाम से कुख्यात एक आतंकवादी को मार गिराया है। 

Dakshin Bharat at Google News
इस शख्स का असल नाम बागू ख़ान बताया जा रहा है। वह पिछले ढाई दशकों से घुसपैठ कराने में आतंकवादियों की मदद कर रहा था। आखिरकार उसे अपने अंजाम तक पहुंचा दिया गया है।

प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह आतंकवादी 100 से ज्यादा घुसपैठ की कोशिशों में मददगार रहा था। सुरक्षा बलों को उसकी कई वर्षों से तलाश थी। वह आतंकवादी संगठनों के बीच मानव जीपीएस के नाम से भी जाना जाता था।

बागू ख़ान ने साल 1995 से ही पीओके में अड्डा बना रखा था। वह नौशेरा नार क्षेत्र से घुसपैठ की कोशिश के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों के निशाने पर आया और वहीं ढेर कर दिया गया। उसके साथ एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया है।

बागू ख़ान को गुरेज सेक्टर के विभिन्न इलाकों की अच्छी जानकारी थी, जिसका इस्तेमाल वह घुसपैठ कराने में करता था। वह दुर्गम इलाकों के गुप्त रास्ते भी जानता था। इसका फायदा आतंकवादी संगठन ने उठाया था।

यह शख्स हिजबुल कमांडर रह चुका है। हालांकि वह इसके अलावा अन्य आतंकी संगठनों की भी काफी मदद करता था। इस वजह से उसकी विभिन्न आतंकवादी संगठनों में काफी पैठ थी। वह हर बार भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बचने में कामयाब रहा, लेकिन इस बार उसका खेल खत्म हो गया। उसके खात्मे से आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका लगा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download