धूमधाम से निकली गणपति बप्पा की सवारी, डॉ. एल मुरुगन ने की 'हिंदू मुन्नानी' संगठन की तारीफ

'हिंदू मुन्नानी संगठन भक्ति भावना और सामाजिक एकता को सुदृढ़ कर रहा है'

धूमधाम से निकली गणपति बप्पा की सवारी, डॉ. एल मुरुगन ने की 'हिंदू मुन्नानी' संगठन की तारीफ

Photo: @DrLMurugan X account

मदुरै/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने शुक्रवार को मदुरै में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस में शिरकत की। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'मदुरै महानगर जिला हिंदू मुन्नानी संगठन की ओर से विलुक्कुथून क्षेत्र में आयोजित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस में भाग लेकर भगवान गणेश के दर्शन कर बहुत खुशी हुई।'

Dakshin Bharat at Google News
डॉ. मुरुगन ने कहा, ''वीरतपस्वी’ अय्या श्री राम गोपालन द्वारा स्थापित हमारी 'हिंदू मुन्नानी' संस्था, हिंदू समाज के लोगों और हमारी पूजा पद्धतियों को जब भी कोई संकट या कठिनाई उत्पन्न होती है, तब उसके खिलाफ आवाज़ उठाना हमेशा अपना कर्तव्य मानती आई है।'

डॉ. मुरुगन ने कहा, 'इस प्रकार, पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाए जा रहे पर्व में भगवान विनायक की मूर्तियों को तमिलनाडुभर में स्थापित करके, हिंदू मुन्नानी संगठन तमिलनाडु के लोगों में भक्ति की भावना और सामाजिक एकता को सुदृढ़ कर रहा है।'

डॉ. मुरुगन ने कहा, 'इसी प्रकार आज, मदुरै महानगर ज़िलेभर में स्थापित की गईं सैकड़ों गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस के लिए हमारे स्वयंसेवकों ने भव्य रूप से तैयारियां की थीं। इस शुभ अवसर पर हिंदू मुन्नानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष काडेश्वरा सुब्रमण्यम, तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश महासचिव प्रो. श्री रामा श्रीनिवासन, मदुरै महानगर ज़िले के भाजपा अध्यक्ष मारी चक्रवर्ती, हिंदू मुन्नानी संगठन के प्रदेश सचिव वुगन और मुथुकुमार, साथ ही हिंदू मुन्नानी एवं भाजपा के अनेक पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला