बेंगलूरु: देशभक्ति की धुनों से गूंजा केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
हजारों यात्री हुए मंत्रमुग्ध
By News Desk
On
Photo: @BLRAirport X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना ने अपने सैन्य गीतों के शानदार प्रदर्शन से हजारों यात्रियों और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हवाईअड्डा देशभक्ति और वीरता की धुनों से गूंज उठा, जिसे यात्रियों ने बहुत सराहा।
सटीकता और अनुशासन के साथ मार्शल धुनों ने भारतीय सशस्त्र बलों की अटूट भावना, एकता और समृद्ध विरासत को पेश किया। इस संगीत समारोह ने हवाईअड्डे के आस-पास गर्व और उत्सव का अनूठा माहौल बना दिया।घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों तरह के यात्री और दर्शक इस आयोजन को देखने के लिए रुके। वे मार्शल सिम्फनी की भव्यता से प्रभावित थे। इस आयोजन से सेना के साथ नागरिकों का जुड़ाव और मजबूत हुआ।
भारतीय सेना का मार्शल संगीत सैन्य रीति-रिवाजों को बनाए रखने के अलावा देश में गर्व और एकता की भावना को बढ़ावा देता है।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


