'स्वतंत्रता दिवस हमें देशप्रेम की भावना से जोड़ता है'

केंद्रीय हिंदी संस्थान के मैसूरु केंद्र में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

'स्वतंत्रता दिवस हमें देशप्रेम की भावना से जोड़ता है'

देश के शहीदों को नमन किया

मैसूरु/दक्षिण भारत। केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के मैसूरु केंद्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रणजीत भारती ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद महात्मा गांधी एवं डॉ. अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. भारती ने सबको शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के शहीदों को नमन किया। 

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के महत्त्व पर चर्चा की और उसके तीनों रंगों को आत्मसात करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केसरिया हमें त्याग, साहस और बलिदान की प्रेरणा देता है। वहीं, सफेद रंग शांति, शुद्धता और सत्य का संदेश देता है। हरा रंग हमें धरती की उर्वरता एवं समृद्धि को बढ़ाने की प्रेरणा देता है। नीले रंग का चक्र हमें सदैव उन्नति करने का संदेश देता है। 

उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य हमारे अंदर देशप्रेम की भावना जगाए रखने के लिए, वीर शहीदों का स्मरण कराना है।   

क्षेत्रीय निदेशक ने केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के उपाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र दुबे, निदेशक प्रो. सुनील बाबूराव कुलकर्णी, केंद्र के शैक्षिक सदस्य डॉ. योगेंद्र मिश्र, प्रशासनिक कर्मी राघवेंद्र, पद्मा, चेन्नेगोड़ा, रियाना एवं सुरक्षाकर्मी ननजुंड स्वामी को धन्यवाद दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download