नड्डा ने बताया- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए ये होंगे राजग के उम्मीदवार

भाजपा अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से चुनाव की आशा जताई

नड्डा ने बताया- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए ये होंगे राजग के उम्मीदवार

Photo: BJP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राजग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की रविवार को घोषणा कर दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन राजग के उम्मीदवार होंगे।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।

जेपी नड्डा ने घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी दलों के साथ संपर्क करते हुए उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मत्ति से हो, इसकी आशा रखती है। 

उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों ने पिछले एक सप्ताह में लगभग सभी राजनीतिक दलों के साथ हमारे राजग के सहयोगियों और विपक्षी दल के जो सहयोगी हैं, नेता हैं, उनके साथ हमारे वरिष्ठ नेताओं ने भी संपर्क साधा था। हम लोगों ने इस बात की उम्मीद रखी है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से करें।

उन्होंने कहा कि आपको खुशी के साथ बताना चाहते हैं कि आज संसदीय बोर्ड की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई। उपराष्ट्रपति के नामों के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा हुई और सुझाव मांगे गए।  

जेपी नड्डा ने कहा कि इसके बाद तय हुआ कि उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन होंगे।

राधाकृष्णन ने लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया और अपने समर्पण, विनम्रता एवं बुद्धिमत्ता से एक अलग पहचान बनाई।

मोदी ने कहा कि राधाकृष्णन ने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक काम किया और उन्हें खुशी है कि राजग परिवार ने उन्हें गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, 'थिरु सीपी राधाकृष्णन ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में समर्पण, विनम्रता और बुद्धिमत्ता के बलबूते खुद की अलग पहचान बनाई।'

उन्होंने लिखा, 'विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया।'

पिछले महीने जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नौ सितंबर को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download