14 अगस्त मना रहे पाकिस्तान पर आतंकवादियों ने बोला धावा, 5 पुलिसकर्मियों को मार गिराया

आठ अन्य घायल हो गए

14 अगस्त मना रहे पाकिस्तान पर आतंकवादियों ने बोला धावा, 5 पुलिसकर्मियों को मार गिराया

Photo: ISPR

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस थानों और चौकियों को निशाना बनाकर किए गए सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों में कम से कम पांच पुलिसकर्मी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ये हमले बुधवार को हुए।

Dakshin Bharat at Google News
ऊपरी दीर में आतंकवादियों ने त्वरित प्रतिक्रिया बल के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया और तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया।

निचले दीर में मैदान, लाजबोक और शादस क्षेत्रों में पुलिस चौकियों पर दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।

खैबर जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने साखी पुल स्थित फ्रंटियर कोर-पुलिस की संयुक्त चौकी पर हमला किया, लेकिन कड़ी जवाबी कार्रवाई के बाद उन्हें खदेड़ दिया गया। नासिर बाग और मत्तानी इलाकों में भी इसी तरह के हमलों को पुलिस ने बिना किसी नुकसान के विफल कर दिया।

बन्नू में आतंकवादियों ने होविद पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर माझांगा चेक पोस्ट को निशाना बनाया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चारसद्दा ज़िले में, गुरुवार तड़के अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने नास्ता पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तारलांडी चेक-पोस्ट पर एक हथगोला फेंका। हालांकि, इस हथगोले से कोई हताहत या क्षति नहीं हुई।

पूरे प्रांत में सभी पुलिस स्टेशनों और चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है तथा किसी भी खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमलों की निंदा करते हुए इन्हें कायरतापूर्ण कृत्य बताया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download