जम्मू-कश्मीर: कठुआ में बादल फटा, 4 लोगों की मौत

राजबाग के जोड़ घाटी गांव में बादल फटा

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में बादल फटा, 4 लोगों की मौत

Photo: PixaBay

जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को राजबाग के जोड़ घाटी गांव में बादल फटने से वहां तक पहुंच बाधित हो गई तथा जमीन और संपत्ति को कुछ नुकसान पहुंचा।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ मिलकर काम करने लगी।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि छह अन्य को घायल अवस्था में बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कठुआ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बागड़ और चांगडा गांव तथा लखनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के दिलवान-हुतली में भी भूस्खलन हुआ, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और लोगों से उनकी सुरक्षा के लिए जलाशयों से दूर रहने का अनुरोध किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download