स्वतंत्रता दिवस: केनरा बैंक ने छात्रवृत्ति पहल के जरिए शिक्षित भारत के निर्माण में योगदान दिया
समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया
तिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने बेंगलूरु स्थित अपने प्रधान कार्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बैंक के कार्यकारी निदेशकों की मौजूदगी में एमडी एवं सीईओ के सत्यनारायण राजू द्वारा तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए।
'केनरा बैंक डॉ. अंबेडकर विद्या ज्योति छात्रवृत्ति' नामक सीएसआर कार्यक्रम के तहत बैंक ने मेधावी एससी/एसटी छात्राओं को उनकी शिक्षा के लिए कुल 1824.68 लाख रुपए की छात्रवृत्ति देकर सहयोग किया।इस पहल का मकसद देश के युवाओं को सशक्त बनाना तथा वंचित पृष्ठभूमि की मेधावी एससी/एसटी छात्राओं को छात्रवृत्ति देना है, ताकि उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल करने में मदद मिले। इस वर्ष, बैंक पूरे भारत में 26 सर्किल कार्यालयों, 177 क्षेत्रीय कार्यालयों और 9,861 से अधिक शाखाओं में छात्रवृत्ति वितरण की सुविधा देगा।
इस अवसर पर केनरा बैंक के एमडी एवं सीईओ के सत्यनारायण राजू ने कहा, 'शिक्षा एक प्रगतिशील और समावेशी समाज का आधार है। इस छात्रवृत्ति के साथ, हम न केवल प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य में निवेश कर रहे हैं, बल्कि शिक्षित और विकसित राष्ट्र के निर्माण में भी योगदान दे रहे हैं।'


