जेल में केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर रैली करेगा इंडि गठबंधन: आप
आम आदमी पार्टी केजरीवाल की जान को जेल में खतरा होने की आशंका जता रही है
By News Desk
On
Photo: AAPkaArvind FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी दलों का इंडि गठबंधन 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर एक रैली आयोजित करेगा, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में गिरती सेहत का मुद्दा उठाया जाएगा।
आम आदमी पार्टी केजरीवाल की जान को जेल में खतरा होने की आशंका जता रही है। उसने उनकी मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 3 जून से 7 जुलाई के बीच उनका शुगर लेवल 26 बार गिरा था।इंडि गठबंधन की घटक पार्टी, केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर केजरीवाल के जीवन से खेलने का आरोप लगा रही है।
आप ने कहा, 'इंडि ब्लॉक 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर एक बड़ी रैली आयोजित करेगा, जिसमें केजरीवाल के गिरते स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया जाएगा।'
केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और उन्हें उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल गई है। हालांकि, वे फिलहाल सीबीआई के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
11 Dec 2024 14:05:48
Photo: mbpatilmla FB Page