जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद
भीषण गोलीबारी जारी थी, क्योंकि घटनास्थल पर दो आतंकवादी फंसे हुए थे
By News Desk
On
Photo: @bsf_jammu
राजौरी/जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भीषण गोलीबारी जारी थी, क्योंकि घटनास्थल पर दो आतंकवादी फंसे हुए थे।पुलिस ने कहा कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में एक अधिकारी और एक सैनिक की जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
सुशासन के संकल्पों को साकार करता मोहन का मध्य प्रदेश
08 Oct 2024 10:58:57
हर्षवर्धन पाण्डे शासन की संपूर्ण व्यवस्थाओं में जनता के प्रति जवाबदेही,पारदर्शिता और सेवा-भाव से सभी को समर्पित कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना...