अखनूर के सामने पाकिस्तान का आतंकवादी लॉन्चपैड तबाह किया: बीएसएफ

'भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए संकल्प अडिग है'

अखनूर के सामने पाकिस्तान का आतंकवादी लॉन्चपैड तबाह किया: बीएसएफ

Photo: @bsf_jammu X account

नई दिल्ली/जम्मू/दक्षिण भारत। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी तरफ से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के जवाब में जम्मू के अखनूर के सामने एक आतंकवादी लॉन्चपैड को 'पूरी तरह से नष्ट' कर दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि यह बेस पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में स्थित है। यह घटना शुक्रवार रात 9 बजे से जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर पाकिस्तान द्वारा 'बिना उकसावे' के गोलीबारी शुरू करने के बाद हुई।

बीएसएफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया कि 9 मई को रात लगभग 9 बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।

बीएसएफ ने कहा कि हम भी उसी तरह जवाब दे रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है।

पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिलों में भारी पाकिस्तानी गोलाबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजकुमार थापा और दो कर्मचारी राजौरी शहर में उनके सरकारी आवास पर तोप के गोले गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा की मौत हो गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download