प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे
उन्होंनेजवानों से बातचीत भी की

Photo: @narendramodi X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे और वायुसेना कर्मियों से बातचीत की।
एक अधिकारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी सुबह आदमपुर एयरबेस गए। वायुसेना कर्मियों ने उन्हें स्थिति की जानकारी दी और उन्होंने हमारे बहादुर जवानों से बातचीत भी की।'प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, 'आज सुबह, मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों द्वारा हमारे देश के लिए किए गए हर काम के लिए उनका हमेशा आभारी रहेगा।'
मोदी की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद हो रही है। भारत ने 6 मई की देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था।
भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। हालांकि, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने अपनी कार्रवाई को केवल स्थगित किया है। भविष्य में कोई भी कार्रवाई पाकिस्तान के आचरण पर निर्भर करेगी।
About The Author
Related Posts
Latest News
