जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों में स्कूल फिर से खुले
भारत-पाक सीमा के नजदीक स्थित स्कूल बंद रहेंगे
By News Desk
On

Photo: PixaBay
जम्मू/दक्षिण भारत। भारत-पाक तनाव बढ़ने पर आठ दिनों तक बंद रहने के बाद जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल गुरुवार को फिर से खुल गए। इससे पूरे क्षेत्र के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को राहत मिली है।
शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ के पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल आज फिर से खुल गए। हालांकि, भारत-पाक सीमा के नजदीक स्थित स्कूल बंद रहेंगे।'नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित 30 स्थानों के स्कूल एहतियाती उपाय के तौर पर बंद रहेंगे। जिन जिलों में स्कूल पुनः खुले, वहां विद्यार्थियों का स्वागत शांति और सुरक्षा पर केंद्रित विशेष प्रातःकालीन सभाओं के साथ किया गया।
एक छात्रा ने कहा, 'आठ दिन बाद स्कूल लौटकर हम बहुत खुश हैं। हमें डर था कि युद्ध जैसे हालात के कारण हम लंबे समय तक स्कूल से दूर रह सकते हैं। अपने दोस्तों से दोबारा मिलना खुशी का पल है।'
कक्षा 9 की एक छात्रा ने कहा कि उन्हें अपने घरों तक ही सीमित रहना पड़ा है, क्योंकि पाकिस्तान ने रेहारी में उनके पड़ोस में गोलाबारी की थी
उसने कहा, 'गोलाबारी के कारण हम भूतल पर एक सुरक्षित कमरे में सीमित हो गए थे। हम बाहर नहीं निकल सकते थे और न ही दोस्तों से मिल सकते थे। अब स्कूल लौटना जीवन में लौटने जैसा लगता है।'
About The Author
Related Posts
Latest News

20 May 2025 12:49:26
श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सेना की चिनार कोर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लीपा घाटी में सैन्य बुनियादी...