ग्लोबल टाइम्स और सिन्हुआ के एक्स-अकाउंट भारत में ब्लॉक किए गए

इनके एक्स अकाउंट कानूनी अनुरोध के जवाब में भारत में रोक दिए गए

ग्लोबल टाइम्स और सिन्हुआ के एक्स-अकाउंट भारत में ब्लॉक किए गए

एक्स पर ऐसा नजर आ रहा है

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। चीन के अख़बार 'ग्लोबल टाइम्स' और समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के एक्स-अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इनके एक्स अकाउंट कानूनी अनुरोध के जवाब में भारत में रोक दिए गए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीनी नामों की घोषणा की, जिसे पड़ोसी देश तिब्बत का दक्षिणी भाग होने का दावा करता है।

भारत ने बुधवार को चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने को 'व्यर्थ और निरर्थक' बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि इस तरह के प्रयासों से इस 'अस्वीकार्य' वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा कि यह राज्य 'भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा'।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम लेने के अपने व्यर्थ और बेतुके प्रयासों में लगा हुआ है।' उन्होंने कहा, 'हमारे सैद्धांतिक रुख के अनुरूप, हम इस तरह के प्रयासों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं।'

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download