पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर
सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी

Photo: @ChinarcorpsIA X account
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा के नादेर त्राल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
वहीं, भारतीय सेना की चिनार कोर ने अपने एक्स अकाउंट पर सूचना दी, 'ऑपरेशन नादेर, अवंतीपोरा: 15 मई को खुफिया एजेंसी से मिली विशेष जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा अवंतीपोरा के नादेर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।'
उसने कहा, 'सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।'
चिनार कोर ने एक और एक्स पोस्ट में बताया, 'अपडेट: नादेर, अवंतीपोरा में चल रहे ऑपरेशन में तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया गया है। आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।'