गेल गैस ने बेंगलूरु में 100वें सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया

गेल गैस के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता ने उद्घाटन किया

गेल गैस ने बेंगलूरु में 100वें सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया

यह उपलब्धि स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने में योगदान देगी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रमुख गैस वितरण कंपनी गेल गैस लिमिटेड ने गुरुवार को बेंगलूरु में अपने 100वें कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) स्टेशन का उद्घाटन किया। तुमकूरु रोड पर इसका उद्घाटन गेल (इंडिया) लि. के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक और गेल गैस के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता ने कंपनी के निदेशकों, सीईओ और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया।

Dakshin Bharat at Google News
बेंगलूरु में गेल गैस के सीएनजी नेटवर्क में 10 कंपनियों के स्वामित्व वाले कंपनी संचालित स्टेशन, 31 डीलरों के स्वामित्व वाले डीलर संचालित स्टेशन और तेल विपणन कंपनियों के सहयोग से 59 खुदरा आउटलेट हैं। हर स्टेशन में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जो सीएनजी से चलने वाले वाहनों के लिए सुविधाजनक और कुशल ईंधन भरना सुनिश्चित करती हैं।

गेल गैस के सीईओ गौतम चक्रवर्ती ने कहा, 'बेंगलूरु में हमारे 100वें सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन टिकाऊ ऊर्जा समाधानों के प्रति गेल गैस की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। चूंकि समाज पर्यावरण के प्रति जागरूक विकल्पों की ओर बढ़ रहा है, सीएनजी स्वच्छ परिवहन के क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है। यह उपलब्धि स्वच्छ और स्वस्थ भारत में योगदान देने के हमारे दृष्टिकोण के साथ सहजता से मेल खाती है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download