ज्योति के 4 बैंक खातों की जांच जारी, अदालत ने हिरासत की अवधि बढ़ाई
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है

Photo: @TravelwithJo YouTube Channel
हिसार/दक्षिण भारत। हिसार की एक अदालत ने गुरुवार को यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस हिरासत की अवधि चार दिन के लिए बढ़ा दी है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। वहीं, इससे पहले हिसार पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की। उसने बताया कि ज्योति की किसी भी सैन्य रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच होने के बारे में कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है।
पुलिस ने बताया कि उसके द्वारा जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। वहां विशलेषण जारी है। अभी तक विश्लेषण का नतीजा हिसार पुलिस को नहीं सौंपा गया है। ज्योति के वॉट्सऐप चैट के बारे में अभी कुछ भी टिप्पणी नहीं की जा सकती।पुलिस ने बताया कि ज्योति की कथित डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे हैं, वे पुलिस के कब्जे में नहीं हैं। उसके 4 बैंक अकाउंट की गहनता से विश्लेषण जारी है। पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी निश्चित ही यह जानते हुए कि कुछ लोग पीआईओ हैं, उनसे संपर्क में थी, लेकिन अभी तक सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया, जिससे यह कहा जा सके कि उसका संपर्क किसी आतंकवादी संगठन से था।
पुलिस ने कहा कि ज्योति के किसी भी आतंकवादी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है। उसके किसी पीआईओ के साथ शादी, धर्म परिवर्तन इत्यादि के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है।
पुलिस ने कहा कि यह अनुसंधान राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है। सभी इलेट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया के लोगों से अनुरोध है कि रिर्पोटिंग में संयम बरतें और अधिकारिक प्रेस नोट में बताए गए तथ्यों को ही प्रसारित करें। सूत्रों और कल्पनाओं पर आधारित खबरों को अधिकारिक पुष्टि करने के बाद ही प्रसारित करें।