तमिलनाडु में होंगी मॉक ड्रिल, प्रमुख जलाशयों को किया जाएगा शामिल

अन्य स्थानों पर सभी कार्य सामान्य रूप से चलते रहेंगे

तमिलनाडु में होंगी मॉक ड्रिल, प्रमुख जलाशयों को किया जाएगा शामिल

Photo: @TNDIPRNEWS X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में तैयारियों की जांच के लिए नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल राज्य में अगले सप्ताह भी जारी रहेगी और प्रमुख जलाशयों पर आयोजित की जाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गृह मंत्रालय की सलाह पर 7 मई से तमिलनाडु में बंदरगाहों, परमाणु ऊर्जा स्टेशनों, हवाईअड्डों और ताप विद्युत स्टेशनों जैसे महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में इस तरह के अभ्यास पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं।
 
शनिवार को थूथुकुडी जिले में वीओ चिदंबरनार पोर्ट अथॉरिटी और थूथुकुडी थर्मल पावर स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा प्रणाली की तैयारियों की जांच करने के लिए हवाई हमले का अनुकरण किया गया। इस नागरिक सुरक्षा मॉक अभ्यास के दौरान सुरक्षा, सुरक्षित निकासी और प्राथमिक चिकित्सा का पूर्वाभ्यास किया गया।

इसमें कहा गया है, 'अगले सप्ताह तमिलनाडु में जल संसाधन विभाग (डब्लूआरडी) के प्रमुख जलाशयों में नागरिक सुरक्षा मॉक अभ्यास जारी रहेगा। संबंधित अधिकारी शुरुआत में टेबल टॉप अभ्यास करेंगे और जिला कलेक्टर/आयुक्त, ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन सप्ताह के उत्तरार्ध में चुनिंदा क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा मॉक अभ्यास करेंगे।'

नागरिक सुरक्षा अभ्यास केवल चयनित महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में तैयारियों की जांच करने के लिए एक मॉक ड्रिल है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अन्य स्थानों पर सभी कार्य सामान्य रूप से चलते रहेंगे और इस अभ्यास के बारे में लोगों में किसी भी तरह की घबराहट या आशंका की जरूरत नहीं है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download