बड़बोले बयानों से कराई पाक में तबाही, अब फील्ड मार्शल बनेंगे आसिम मुनीर!
भारत की कार्रवाई से बुरी तरह पिटी थी पाकिस्तानी फौज

Photo: ISPR
रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तान सरकार ने थल सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को पदोन्नत कर फील्ड मार्शल बनाने का फैसला किया है। वहीं, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू को कार्यकाल पूरा होने के बाद भी पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख के तौर पर पद पर रखने की घोषणा की है। बीबीसी उर्दू की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई से बुरी तरह पिटी पाकिस्तानी थल सेना और वायुसेना के सामने अपनी छवि चमकाने की बड़ी चुनौती है। माना जा रहा है कि आसिम मुनीर और जहीर अहमद बाबर सिद्धू को उक्त इनाम देकर पाकिस्तानी सरकार अपनी पीठ थपथपाना चाहती है।इस संबंध में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। उसमें कहा गया है कि शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान इन महत्त्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई।
शहबाज शरीफ के कार्यालय ने मुनीर के 'कारनामों' की बड़ाई करते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हक की लड़ाई, ऑपरेशन बुनयान मरसूस में उच्च रणनीति और साहसी नेतृत्व के आधार पर ... को हराने के लिए जनरल सैयद आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है।'
विज्ञप्ति में जनरल मुनीर के कथित अनुकरणीय साहस और दृढ़ संकल्प का जिक्र करते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की गई है। यही नहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह दावा किया गया है कि मुल्क ने न्याय के युद्ध में ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उक्त फैसले पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे हास्यास्पद भी बताया है। सबने देखा कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी। इसके बावजूद इसे 'ऐतिहासिक जीत' बताकर पाकिस्तानी जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।