मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, यहां सुनिए राष्ट्र के नाम संबोधन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया
वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलिकॉप्टरों ने कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा की
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर तिरंगा फहराया। उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई। इसके बाद उन्होंने देश को संबोधित किया।
बता दें कि लाल किला पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण भी किया।
इसके बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया, भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलिकॉप्टरों मार्क-III ध्रुव ने कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा की।
राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन यहां सुन सकते हैं:
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List