जम्मू जिले के अखनूर में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी में बाढ़ जैसे हालात
जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित इलाकों में ले जाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया था
By News Desk
On
नदी का जलस्तर बढ़ने के खतरे के मद्देनजर इलाके से 105 लोगों को निकाला गया है
गरखल/भाषा। जम्मू जिले के अखनूर इलाके में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई।
जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित इलाकों में ले जाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया था।जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) हरविंदर सिंह ने बताया, चिनाब नदी उफान पर है। नदी के किनारों के आसपास के बांध क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नदी का पानी गांवों के करीब पहुंच गया है, इसलिए हम यहां से लोगों को निकालने आए हैं। स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने के खतरे के मद्देनजर इलाके से 105 लोगों को निकाला गया है। राष्ट्रीय तथा राज्य आपदा मोचन बल और स्थानीय अधिकारियों को बचाव कार्यों में लगाया गया है।
About The Author
Latest News
07 Dec 2025 12:16:22
Photo: @IndiGo6E X account


