बीएसएफ ने पाकिस्तान के 7 आतंकवादियों को मार गिराया
रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया

Photo: @bsf_jammu X account
श्रीनगर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान की आतंकी हकरतों का भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा जोरदार जवाब दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में बीएसएफ ने पाकिस्तान के सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। यही नहीं, उसने पाकिस्तानी रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया है।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएफ ने शुक्रवार को कहा कि उसने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को मार गिराया और एक चौकी को भी तबाह कर दिया है।यह कार्रवाई 8-9 मई की मध्य रात्रि को सांबा सेक्टर में अंजाम दी गई, जब निगरानी ग्रिड द्वारा आतंकवादियों के एक बड़े समूह का पता लगाया गया था। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठ की इस कोशिश को धंधर चौकी पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी से समर्थन मिला था।
https://twitter.com/ANI/status/1920717022054211584
पाकिस्तानी हमले विफल
भारत में निर्मित 'आकाश' सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा भारतीय लक्ष्यों पर पाकिस्तानी हमलों को विफल करने में प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया है। भारतीय सेना और वायुसेना दोनों के पास पाकिस्तान सीमा पर मिसाइल प्रणाली है।
About The Author
Related Posts
Latest News
