बेंगलूरु: अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी में दिखे कला के रंग
कार्यक्रम डॉ. बाबू प्रसाद इंटरनेशनल कन्वेंशनल सेंटर में हुआ
अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक और हस्तशिल्प प्रदर्शनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के श्रीकांत मुख्य अतिथि थे
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत 'महारत्न' कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने 18 दिसंबर को बेंगलूरु में अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बेल्लारी रोड स्थित जीकेवीके कैंपस, डॉ. बाबू प्रसाद इंटरनेशनल कन्वेंशनल सेंटर में आयोजित किया गया।
इसमें दक्षिणी क्षेत्र-1 को प्रथम पुरस्कार, जबकि केंद्रीय कार्यालय, उत्तरी क्षेत्र-2 और पश्चिमी क्षेत्र-1 की टीमों को क्रमशः द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक और हस्तशिल्प प्रदर्शनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के श्रीकांत मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में पावरग्रिड के निदेशक, कार्यकारी निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इस सांस्कृतिक उत्सव ने दर्शकों को देश के विभिन्न हिस्सों की समृद्ध समग्र सांस्कृतिक जीवंतता को उजागर करने वाले रंगीन लोक नृत्यों, नाटकों और गीतों की धुन पर झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसके अलावा शिल्प, कला और ललित कलाओं से युक्त पारंपरिक हस्तकला का प्रदर्शन किया गया, जिसे कर्मचारियों और उनके परिजन द्वारा बनाया गया था। कार्यक्रम में पावरग्रिड के कर्मचारियों और उनके परिजन द्वारा देशभर की विविध संस्कृतियों और परंपराओं का जश्न मनाने वाले विभिन्न प्रदर्शनों और गतिविधियों से दर्शकों का मनोरंजन हुआ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List