रूस ने यूक्रेन पर 60 से अधिक मिसाइलें दागीं
यूक्रेन के अधिकारियों ने कम से कम चार शहरों में विस्फोट होने की सूचना दी
By News Desk
On
मध्य यूक्रेन में एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई
कीव/एपी। रूसी सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन पर अपने भीषण हमलों में 60 से अधिक मिसाइल दागीं।
यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इनहाट ने यूक्रेनी टीवी से कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेनी सेना इनमें से कितनी मिसाइलों को नष्ट करने में सफल रही। हालांकि, कुछ अधिकारियों ने कहा कि कई मिसाइलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।यूक्रेन के अधिकारियों ने कम से कम चार शहरों में विस्फोट होने की सूचना दी।
अधिकारियों ने बताया कि मध्य यूक्रेन में एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई तथा सबसे बड़े शहरों-कीव और खारकीव में बिजली-पानी की सेवाएं बाधित हो गईं।
About The Author
Latest News
सुशासन के संकल्पों को साकार करता मोहन का मध्य प्रदेश
08 Oct 2024 10:58:57
Photo: DrMohanYadav51 FB Page