आर्थिक दावों पर श्वेतपत्र जारी करे सरकार : कांग्रेस

आर्थिक दावों पर श्वेतपत्र जारी करे सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उपलब्धियों के नाम पर जनता को गुमराह करने और विकास की नकली तस्वीर पेश करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि सचाई तभी सामने आ सकती है जब वह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), अर्थव्यवस्था तथा युवकों को उपलब्ध कराए गए रोजगार के संबंध में श्वेत पत्र जारी करे। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार की विफलता पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले तीन वर्ष में भारतीय जनता पार्टी ’’जीती’’ है और देश की हर मोर्चें पर हार हुई है। सरकार उपलब्धियों को गिनाने के लिए उत्सव मना रही है और दो सप्ताह से झूठे प्रचार प्रसार पर सैक़डों करो़ड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने तीन वर्ष के दौरान कोई काम नहीं किया लेकिन अपनी उपलब्धियों के झूठे दावे करने के लिए प्रचंड प्रचार कर रही है। विकास के मानक बदले गए हैं और आर्थिक विकास की दर को नए मानकों के आधार पर पेश किया जा रहा है जबकि पुराने आधार पर देश की विकास दर बहुत कम रहने का अनुमान है। सरकार का अनुमान है कि विकास दर ६.६ प्रतिशत रहेगी जबकि पुराने मानक के अनुसार यह दर सिर्फ ४.६ से पांच प्रतिशत के बीच हो सकती है। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शासन का केंद्रीकरण कर दिया है। सारे फैसले वही लेते हैं और उनके मंत्रिमंडल के किसी मंत्री को अपने स्तर पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। उनके काम पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है और जो सवाल उठाते हैं, उन्हें राष्ट्रभक्त नहीं कहा जाता है।शर्मा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने दावा किया था कि वह हर वर्ष दो करो़ड लोगों के लिए रेाजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। इस तरह तीन वर्ष में उसे छह करो़ड युवकों को रोजगार देना चाहिए था लेकिन सचाई यह है कि अब तक महज कुछ लाख ही लोगों को रोजगार मिल सका है। उनका कहना था कि उद्योग धंधे ठप प़ड रहे हैं और युवकों के रोजगार छिन रहे हैं लेकिन सरकार दावा करती है कि वह लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है इसलिए उसे इस बारे में श्वेतपत्र देना चाहिए और बताना चाहिए कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया है। देश के किस जिले में कितने लोगों को तीन वर्ष में रोजगार दिया गया, सरकार को इसकी सूची जारी करनी चाहिए।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा मोदी सरकार के तीन वर्ष धोखे के हैं। इस दौरान उसने सिर्फ धोखा दिया है और लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन वर्ष में कोई काम नहीं किया है और उपलब्धियों का झूठा बखान कर रही है और इस पर जनता का पैसा खर्च कर रही है। सरकार दो सप्ताह तक अपनी उपलब्धियों को लेकर ’’मोदी फेस्ट’’ मनाएगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी
'जो कुंठा पहले गुजरात को लेकर थी, आज देश की प्रगति को लेकर है'
शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया
अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका 'प्राण-प्रतिष्ठा' में नहीं गए, क्योंकि वोटबैंक से डरते हैं: शाह
राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए उच्च न्यायालय ने दिए ये सख्त निर्देश
दिल्ली की स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजने के पीछे यह था मकसद! एफआईआर में इन बातों का जिक्र
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया