आडवाणी ने एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीती

आडवाणी ने एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीती

पंकज आडवाणी

दोहा/भाषा। भारत के स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 35वीं पुरुष एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीतकर क्यू खेलों में अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया।

आडवाणी ने शुक्रवार को मिली जीत से एससीबीएस एशियाई स्नूकर स्पर्धा – 6 रेड (छोटा प्रारूप) और 15 रेड (लंबे प्रारूप) – के साथ दोनों प्रारूपों में आईबीएसएफ विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली।

बिलियर्ड्स में यह उपलब्धि हासिल कर चुके आडवाणी की ट्राफियों में केवल 15 रेड एशियाई स्नूकर खिताब कम था जिसे उन्होंने फाइनल में थानावत तिरापोंगपाईबून को 6-3 से हराकर हासिल कर लिया।

इस तरह आडवाणी सभी प्रारूपों में एशियाई और विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए।

आडवाणी ने इसे 10-52, 1-97, 95-1, 110-1, 69-43, 71-44, 80-49, 72-42, 67-1 से जीतने के बाद कहा, इस खिताब से मैंने अपने देश का इन दोनों खेलों में प्रतिनिधित्व करते हुए सबकुछ हासिल कर लिया। इस जीत से मेरी ट्राफी की कैबिनेट पूरी हो गई। इससे अब मैं काफी लंबे समय तक आराम कर पाऊंगा। अब वह अगले हफ्ते आईबीएसएफ विश्व कप का हिस्सा होंगे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेलगावी में बोले मोदी- 'कांग्रेस के लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं' बेलगावी में बोले मोदी- 'कांग्रेस के लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं'
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति को अपने पसंदीदा वोटबैंक में बांटने की बात करती है
कर्नाटक को सूखा राहत जल्द जारी करने की मांग, सिद्दरामैया और कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया
अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को हिरासत में लिया
इंडि गठबंधन पर मोदी का प्रहार- ये 'एक साल, एक पीएम' का फॉर्मूला निकालने में लगे हैं
कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले उज्ज्वल निकम को भाजपा ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार
हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि लोकतंत्र कमजोर न हो: प्रियंका वाड्रा