केन विलियम्सन के रिकार्ड शतक से न्यूजीलैंड मजबूत

केन विलियम्सन के रिकार्ड शतक से न्यूजीलैंड मजबूत

ऑकलैंड। कप्तान केन विलियम्सन (१०२) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के लिये रिकार्ड १८वीं शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को यहां ईडन पार्क में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बारिश के कारण मैच में जब स्टम्प्स घोषित किया गया तब न्यूजीलैंड ने चार विकेट के नुकसान पर २२९ रन बना लिए थे और उसके पास १७१ रन की ब़डी ब़ढत हो गयी थी। मैच के दूसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण समय से पहले स्टम्प्स घोषित करना प़डा। उस समय तक न्यूजीलैंड ने ९२.१ ओवर में चार विकेट के नुकसान पर २२९ रन बना लिये थे। हैनरी निकोल्स ४९ रन और बीजे वाटलिंग १७ रन बनाकर क्री़ज पर हैं। इससे पहले सुबह कीवी टीम ने पारी को कल के तीन विकेट पर १७५ रन से आगे ब़ढाना शुरू किया। विलियम्सन (९१) और निकोल्स(२४) ने अपनी पारी को आगे ब़ढाया। कप्तान विलियम्सन ने मैच में २२० गेंदों में ११ चौकों और एक छक्के की मदद से १०२ रन की शतकीय पारी खेली जो उनके करियर का १८वां टेस्ट शतक है। विलियम्सन इस शतक के साथ ही न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबा़ज बन गये हैं। उन्होंने अपने टीम साथी रॉस टेलर और पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को पीछे छो़ड दिया जिनके नाम १७-१७ टेस्ट शतक हैं। क्रो ने ७७ मैचों में और टेलर ने ८४ मैचों में १७-१७ शतक बनाये हैं जबकि विलियम्सन ने अपने ६४वें मैच में १८वें शतक के साथ नया रिकार्ड बना लिया है। विलियम्सन ने दूसरे दिन के खेल के ३५ मिनट बाद ही सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्हें फिर जेम्स एंडरसन ने पगबाधा कर चौथा और दिन का एकमात्र विकेट निकाला। विलियम्सन और हैनरी निकोल्स ने सुबह पारी को आगे ब़ढाते हुए चौथे विकेट के लिये ८३ रन की साझेदारी की और टीम को चार विकेट पर २०६ के स्कोर तक ले गये। स्टम्प्स के समय निकोल्स ने १४३ गेंदों में तीन चौके लगाकर नाबाद ४९ रन बनाये और वाटलिंग (नाबाद १७) के साथ पांचवें विकेट के लिये २३ रन की अविजित साझेदारी कर ली। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने ५३ रन पर तीन विकेट लिये जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को एक विकेट मिला। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में ९० मिनट के खेल में ५८ रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी जो उसका १३१ साल के टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर भी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग!
Photo: @BabaSiddique X account
सिद्दरामय्या का आरोप- कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने राज्य के लोगों को धोखा दिया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में इस राज्य की स्पेशल सेल करेगी मदद!
बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया