ओमेगा सेकी तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्र कर्नाटक में बनाएगी

ओमेगा सेकी तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्र कर्नाटक में बनाएगी

यह संयंत्र 250 एकड़ क्षेत्र में तीन चरणों में बनाया जाएगा


मुंबई/भाषा। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,900 करोड़ रुपये) के निवेश से दुनिया की सबसे बड़ी तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई की स्थापना कर्नाटक में करेगी।

ओएसएम ने शुक्रवार को कहा कि यह संयंत्र 250 एकड़ क्षेत्र में तीन चरणों में बनाया जाएगा और यहां से सालाना दस लाख बिजली चालित तीन पहिया वाहनों का उत्पादन होगा।

इसमें बताया गया कि कंपनी संयंत्र की स्थापना के लिए इक्विटी और ऋण के जरिए पूंजी जुटा रही है। कंपनी ने कहा कि इस कारखाने के आसपास के इलाकों में सहायक विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए मौजूदा और नए आपूर्तिकर्ताओं के साथ उसकी बातचीत चल रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘विश्व पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) के अवसर पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी घोषणा करती है कि कर्नाटक में दुनिया की सबसे बड़ी तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 25 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा।’

कंपनी के संस्थापक एवं अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा कि बिजली चालित तीन पहिया वाहनों के संगठित बाजार ने वित्त वर्ष 2021-22 में 200 फीसदी की शानदार वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही तीन पहिया वाहनों की कुल संख्या में बिजली से चलने वाले वाहनों की हिस्सेदारी 46 फीसदी हो गई है।’’

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

निप्पॉन पेंट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु स्टार्स के साथ वेदरबॉन्ड 8 को लॉन्च किया निप्पॉन पेंट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु स्टार्स के साथ वेदरबॉन्ड 8 को लॉन्च किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। निप्पॉन पेंट ने गुरुवार को बेंगलूरु में अपना नया प्रॉडक्ट वेदरबॉन्ड 8 लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में रॉयल...
1.08 करोड़ रु. नकद, लाखों के आभूषण ... भ्रष्टाचार मामले में फरार पुलिसकर्मी के घर मिला इतना सामान!
वैभव लौटाएं
आईटीआई लि. को बिहार में सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के लिए 37.5 करोड़ रु. के एलओआई मिले
165वीं एसएलबीसी बैठक: पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के तहत आबादी को कवर करने की सलाह दी
सोनाक्षी बोलीं- अगर आप मुझे सही रोल और सही निर्देशक दें तो मैं ...
पटनायक के वर्षों शासन करने के बावजूद ओडिशा में उच्च बेरोजगारी है: खरगे