हवाईअड्डे पर प्रियंका से मिले राहुल, वायरल हुआ भाई-बहन का मजाकिया वीडियो

हवाईअड्डे पर प्रियंका से मिले राहुल, वायरल हुआ भाई-बहन का मजाकिया वीडियो

प्रियंका गांधी वाड्रा एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। राष्ट्रीय दलों के साथ ही क्षेत्रीय पार्टियां और निर्दलीय भी चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। इन दिनों नेताओं को अपनों के बीच बिताने के लिए समय कम ही मिल पाता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी रैलियों में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में जब वे हेलीकॉप्टर से दूसरी रैली में जाने की तैयारी कर रहे थे तो कानपुर हवाईअड्डे पर उनकी मुलाकात अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से हुई।

Dakshin Bharat at Google News
इस मौके पर भाई-बहन बहुत प्रेम से मिले। दोनों की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी कहते हैं, मैं आपको बताता हूं कि अच्छा भाई होना क्या होता है। मैं एक छोटे-से हेलीकॉप्टर में बहुत लंबी-लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहा हूं। मेरी बहन छोटी-छोटी दूरी की यात्रा के लिए बड़े हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैं इसे बहुत प्यार करता हूं!

इस दौरान प्रियंका लगातार हंस रही थीं। बाद में उन्होंने राहुल को गले लगाकर विदा किया। हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद राहुल आगामी कार्यक्रम की रणनीति को लेकर व्यस्त हो जाते हैं।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download