फर्जी कॉल सेंटर खोल नौकरी के नाम पर सैकड़ों को लगाया चूना, कहीं आप तो नहीं हुए शिकार?

फर्जी कॉल सेंटर खोल नौकरी के नाम पर सैकड़ों को लगाया चूना, कहीं आप तो नहीं हुए शिकार?

फर्जी कॉल सेंटर खोल नौकरी के नाम पर सैकड़ों को लगाया चूना, कहीं आप तो नहीं हुए शिकार?

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। नोएडा में कथित रूप से फर्जी कॉलसेंटर चलाने और एयरलाइन में नौकरी दिलाने का वादा कर सैकड़ों लोगों को ठगने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना शदाब मलिक (26) और उसके दो साथियों- प्रियंका गोस्वामी (22) एवं कुमुद रंजन कमलेश (40) को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग कोविड-19 महामारी के कारण नौकरी गंवा चुके लोगों को निशाना बनाते थे।

पुलिस के मुताबिक मलिक और गोस्वामी अपने आप को पति-पत्नी की तरह पेश करते थे और वे नोएडा में किराए के एक अपार्टमेंट में रहते थे जहां से कॉल सेंटर चलाते थे। महिला अपने आप को एयर इंडिया के एचआर विभाग की एक अधिकारी बताती थीं।

यह मामला तब सामने आया जब उनकी ठगी के शिकार हुए अनवेश दत्ता गुप्ता ने यहां पालम थाने में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। गुप्ता ने पुलिस को बताया कि एयरलाइन में नौकरी दिलाने के बहाने उससे आरोपियों ने 71,875 रुपए ठग लिए।

अब तक पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध कम से कम 10 शिकायतें मिल चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों का पता लगाने के लिए उसने तकनीकी निगरानी की मदद ली और आरोपियों के बैंक खाते एवं कॉल रिकार्ड जुटाए। जांच के दौरान पता चला कि अपराध के लिए उपयोग में लाए गए बैंक खाते और मोबाइल नंबर फर्जी पहचानों पर खुलवाए गए थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर निगरानी और सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मलिक को गिरफ्तार किया। उसे ऐसे ही अपराध में पहले उत्तराखंड पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि अन्य संदिग्धों के सभी संभावित ठिकानों पर छापा मारा गया जिसके बाद उसका साथी कुमुद रंजन कमलेश पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार से धरा गया और गोस्वामी भी पुलिस के हत्थे चढ़ी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पाक ने 3 युद्ध और हजारों आतंकी हमले करके सिंधु जल संधि की भावना का उल्लंघन किया: भारत पाक ने 3 युद्ध और हजारों आतंकी हमले करके सिंधु जल संधि की भावना का उल्लंघन किया: भारत
संयुक्त राष्ट्र/दक्षिण भारत। भारत ने सिंधु जल संधि पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दुष्प्रचार की कड़ी आलोचना की और...
साइबर ठगी का फैलता जाल
47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम