भारत का दृष्टिकोण संतुलित और जिम्मेदाराना है: डॉ. एस जयशंकर
भारत के सख्त रुख से पाक में भारी घबराहट है

Photo: @DrSJaishankar X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिकी सकमक्ष मार्को रुबियो से बातचीत के बाद कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।
जयशंकर और रुबियो के बीच फोन पर बातचीत ऐसे समय हुई है, जब पाकिस्तान की आतंकी हरकतों का भारतीय सशस्त्र बल जोरदार जवाब दे रहे हैं।जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'आज सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बातचीत हुई। भारत का दृष्टिकोण हमेशा संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।'
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि रुबियो ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने के तरीकों की पहचान करने तथा गलत अनुमान से बचने के लिए सीधे संवाद को पुनः स्थापित करने की जरूरत है।
विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, 'उन्होंने भविष्य में विवादों को टालने के लिए उत्पादक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में अमेरिकी समर्थन का प्रस्ताव रखा।'
About The Author
Related Posts
Latest News
