
दुबई में रहने वाले भारतीय की खुली किस्मत, लगी 7 करोड़ की लॉटरी
दुबई में रहने वाले भारतीय की खुली किस्मत, लगी 7 करोड़ की लॉटरी
नई दिल्ली। दिवाली आने से पहले ही एक भारतीय पर लक्ष्मी की अपार कृपा हो गई। उसने लॉटरी में 10 लाख डॉलर (करीब 7.3 करोड़ रुपए) जीत लिए। इस शख्स का नाम सौरव डे है। उन्होंने यह लॉटरी संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में जीती है। सौरव ने कभी सोचा नहीं था कि वे लॉटरी जीतकर अचानक करोड़पति बन जाएंगे।
खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 45 वर्षीय सौरव पिछले करीब छह साल से दुबई में काम कर रहे हैं। वे एक बीमा कंपनी में अधिकारी हैं। उन्होंने सितंबर में छुट्टियों के दौरान कोलकाता यात्रा के समय यह टिकट खरीदा था। उन्होंने इससे पहले कभी टिकट नहीं खरीदा, लेकिन पहली बार में ही करोड़पति बन गए।
लॉटरी के नतीजे घोषित होने के बाद जब उन्हें सूचना मिली कि वे 7 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम जीत चुके हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इस कामयाबी पर उन्होंने दुबई ड्यूटी फ्री का आभार जताया है। सौरव के परिजन भी इस धनवर्षा से बहुत खुश हैं।
सौरव के अलावा दो और लोगों ने लॉटरी जीती है। विजेताओं की सूची में दूसरे नंबर पर रहे अजीत बाबू भी भारतीय हैं। उन्हें एक शानदार मोटरबाइक दी जाएगी। वहीं तीसरे विजेता श्रीलंका के सजीवा निरंजन हैं। उन्हें तोहफे में कार दी जाएगी। सभी विजेताओं के घर पर खुशी का माहौल है।
ये भी पढ़िए:
– सात दिन तक स्मार्टफोन चलाती रही महिला, टेढ़ी हो गईं अंगुलियां
– उप्र पुलिस ने की महिलाओं से अपील- करवा चौथ पर पति को हेलमेट पहनाएं, लंबी उम्र पाएं
– वीडियो: प्रचार करते कांग्रेस विधायक बोले- ‘आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने’
– शिवपाल यादव की पार्टी को मिली मान्यता, अब सपा से भिड़ंत की तैयारी
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List