योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का एम्स में निधन

योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का एम्स में निधन

नई दिल्ली/लखनऊ/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को निधन हो गया। वे 89 साल के थे। वे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे और कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने सुबह 10.44 बजे आखिरी सांस ली।

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के. अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिताजी का आज सुबह 10.44 बजे स्वर्गवास हुआ। उनके साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।’

https://platform.twitter.com/widgets.js

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी के पिता को किडनी और लीवर संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं थीं। उन्हें 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था। यहां गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही थी।

योगी ने जारी रखी बैठक
जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह समाचार मिला, तब वे अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी से पैदा हालात को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक जारी रखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।

एक अधिकारी के अनुसार, पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी करीब 45 मिनट तक बैठक में रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो बच्चे कोटा से उत्तर प्रदेश आए हैं, उनका पृथक वास में रहना सुनिश्चित कराया जाए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी
राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहतेः भाजपा
भारत में 134 दिन बाद कोरोना के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार
आशंकाओं का निवारण करें