
उप्र: मोदी की अपील का व्यापक असर, कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन
उप्र: मोदी की अपील का व्यापक असर, कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन
लखनऊ/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा।
राजधानी लखनऊ में आमतौर पर व्यस्त रहने वाले हजरतगंज, आलमबाग, गोमती नगर, अलीगंज और अमीनाबाद जैसे इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं और सड़कों पर सिवाय पुलिस बलों के वाहनों के अन्य वाहन नजर नहीं आए।
अत्यावश्यक कार्य से निकलने वाले इक्का-दुक्का लोगों को पुलिसकर्मी समझाते नजर आए कि वे घरों में ही बंद रहें और बाहर न निकलें।
Chief Minister Yogi Adityanath: #JantaCurfew is being observed across the country today. It is a battle against #Coronavirus. Social distancing is the best way to defeat the pandemic and prevent its spread. State govt has taken all essential measures to fight COVID-19. pic.twitter.com/16VGRMxmPh
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
गोरखपुर, रायबरेली, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, कानपुर, बरेली और झांसी सहित तमाम जिलों से मिल रही खबरों के मुताबिक, जनता कर्फ्यू का पूरा असर है और लोग अपने घरों में ही बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद हैं। सिनेमाघर, कैफे, रेस्तरां और बार जैसी जगहों को बंद करने के आदेश सरकार ने पहले ही दे दिए थे।
राजधानी लखनऊ में तैनात पुलिस अधिकारी लोगों को समझाते नजर आए कि कोरोना वायरस से निपटना है तो एहतियात ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List